Eksandeshlive Desk
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ गोड्डा जे पी एन चौधरी के नेतृत्व में डीएसपी प्रशिक्षु कुमार गौरव , थाना प्रभारी गोड्डा दिनेश मोहली ,पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक के साथ अन्य पुलिस जवानों ने एक घर में छापे मारी कर 31.51 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया जो कारोबार करने के उद्देश्य से जमा की गई थी एक संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी भागने में सफल रहा । लेकिन घर की तलाशी में ब्राउन शुगर 30.51 ग्राम बिक्री की डिजिटल मशीन और एक देशी कट्टा बरामद हुआ । ये रौतारा चौक के निकट गली न०3 वार्ड न ० 1 निवासी रमेश सिकदार के घर से हुई रमेश सिकदार घर से बाहर रहता है उसके संबंधी उसके घर का उपयोग करते हुए ये अवैध कारोबार चला रहे थे । पुलिस टीम की अभी जांच जारी है और इस केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोड्डा खुद इस केस को गंभीरता से से ले रहे हैं ।