रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया बड़ा तालाब का निरीक्षण, सफाई करने का निर्देश

360° Ek Sandesh Live


Sunil Verma

Ranchi : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज शनिवार को बड़ा तालाब का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व नगर निगम के अधिकारियों को पूरी तरह से तालाब की सफाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि तालाब की सफाई में जो भी संसाधन की आवश्कता होगी उसे उपलब्ध कराया जायेगा. इस दौरान झील बचाओ अभियान समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि तालाब की निचले स्तर से सफाई करनी होगी, तभी यहां रहने वाले लाखों लोगों को बदबू से राहत मिलेगी. यही स्थिति बनी रही तो इलाके में महामारी की फैल सकती है
यहां रहने वाले छात्र-छात्राओं, दुकानदारों और कॉलेज जाने वाले बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कहा कि अगर यही स्थिति बनी रही तो इलाके में महामारी की फैल सकती है. मौके पर पूर्व उप महापौर संजीव विजय वर्गीय, उपेंद्र रजक, लंकेश सिंह, नंदू अरोड़ा, मुकेश मुक्ता, इंदर सिंह, श्यामनंदन प्रसाद, शक्ति सिंह, केकी कुमार, मो जाबेद, रमेश केडिया, मनोज शर्मा, कैलाश सहनी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

Spread the love