Eksandeshlive Desk
लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के पजरी के पास रांची जाने के क्रम में एक गाड़ी दुर्घटना होकर पलट गई। जिसमें पति-पत्नी एवं एक छोटी बच्ची थी दुर्घटना में घायल को किसी ने आगे आकर मदद करने की कोशिश नहीं की। इसी बीच धार्मिक एवं सामाजिक संगठन जय श्रीराम समिति के ललित महतो ने घायलों को देखते हुए तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और दुर्घटना में घायल लोगों को अपनी गाड़ी में बैठा कर सदर अस्पताल लोहरदगा में लाए जहां जय श्री राम समिति के जिला पदाधिकारियों के मौजूदगी में डॉक्टर के द्वारा घायल का उपचार किया गया l घायल अंशु प्रिया पति आनंद साहू का एक पैर फ्रैक्चर किया है एवं पति और बच्चे को हल्की छोटे आई है अच्छे उपचार हेतु अंशु प्रिया को रिम्स रेफर किया गया l दुर्घटना में घायल लोग घाघरा जिला गुमला के डॉक्टर शिव प्रसाद साहू की बेटी दामाद है जो आज रांची से होते हुए कोलकाता जाना था जिला संचालन समिति सदस्य ओम महतो ने कहा दुर्घटना में घायल पीड़ितों की सेवा पहली प्राथमिकता है घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए समिति के सभी सदस्यों व सदर अस्पताल के डॉक्टर वहां के कर्मचारी सभी का आभार व्यक्त करता हूं मानवता जिंदा है और जिंदा रहेगा l मौके पर जिला संरक्षक अजय सोनी,ललित महतो, जिला संचालन समिति सदस्य ओम महतो,बलराम कुमार,संदीप समेत अन्य सदस्यगण मौजूद थे l