EKsandeshlive Desk
सिमड़ेगा/कोलेबिरा : कोलेबिरा में भीषण सड़क हादसा हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई. वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना नेशनल हाईवे 143 कोलेबिरा सिमडेगा मुख्य पथ स्थित कोलेबिरा थाना मोड़ के समीप की है. जहां ट्रक के चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति संदीप लकड़ा नामक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा निवासी सागर यादव, संदीप लोहरा व कोलेबिरा पोढातोली निवासी नवीन लकड़ा ,एक स्कूटी में सवार होकर कोलेबिरा चेक नाका से रण बहादुर सिंह चौक की ओर आ रहे थे. जैसे ही थाना मोड़ के समय पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे नवीन लकड़ा नामक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं सागर यादव, व संदीप लोहरा घायल हो गए. तत्पश्चात कोलेबिरा पुलिस को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोलेबिरा पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया. जहां घायलों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. वही कोलेबिरा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुटी है.