सड़क सुरक्षा को चला वाहन जांच अभियान 5वाहन का काटा चालान

360° Ek Sandesh Live


लातेहार : जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मण्डल के नेतृत्व में परिवहन विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस बल के द्वारा मनिका थाना क्षेत्र में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण पाने के उद्देशय से दो पहिया वाहन चालक , सवारी वाहन एवं भारी वाहन चालकों के द्वारा यातायात के नियमों के विरुद्ध में वाहन परिचालन करने वाले चालकों का जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान में 32 वाहनों का सघन से जांच किया गया था। जिसमें यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले 5 वाहनों का चालान काटा गया एवं 1,08,000 /रूपया राजस्व की वसूली की गई। इस मौके पर परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सख्ती से करें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके ही आप अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं साथ ही जीवन को बचा सकते हैं। इस मौके पर जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी एवं मनिका थाना के पुलिस बल के जवान मौजूद थे। 

Spread the love