सामूहिकता और सामूदायिकता ही आदिवासी जतरा है: सुखदेव भगत

360° Ek Sandesh Live Sports

NUTAN

लोहरदगा: नशा छोड़ो, फुटबॉल खेलो, पढ़ो और आगे बढ़ो के उद्देश्य से फौजी कल्ब बड़गांव में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता एवं जतरा के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह लोहरदगा लोकसभा के प्रभारी सुखदेव भगत ने कहा कि सामूहिकता और सामूदायिकता ही जतरा का पहचान है। आदिवासी पुरखों ने बहुत ही सोच समझ कर सामाजिक परम्परा को सुदृढ़ किया। अखरा नगाड़ा झखरा आदिवासी की पहचान है, जिसे हमें संजो कर रखना है। शिक्षा और नशाबंदी हेतु सामाजिक जागरूकता जरुरी है। विशिष्ट अतिथि राधा तिर्की ने बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ाओ पर बल दिया। दुर्गेश साहू बंटी ने पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया, साथ ही बिरसा मुंडा की प्रतिमा के ऊपर छतरी बनाने की घोषणा की। पूर्व थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव ने नशा छोड़ना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए जिससे आदिवासी समाज आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा इसी उद्देश्य से मैच की शुरुआत की। इसके पूर्व अतिथि गणों का पारम्परिक रूप से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख फुलझड़ी उरांव, मुखिया राजश्री एवं धनबाद आयोजन समिति के अध्यक्ष अदरा उरांव, सुशील उरांव, पाहन बिफय उरांव, शाहिद अहमद वीरेंद्र यादव, रूस्तम, तबारक, दयानंद, धर्मवीर दिलीप, बालेश्वर पंडित मुकेश सरताज, प्रदीप, कमलेश आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। फाईनल में बड़गांव ने जोगना को 4 – 3 से पराजित कर विजेता बना। 15 गाँव के खोड़ा दलों को भी पारितोषिक दिया गया। मांदर एवं नगाड़े की थाप पर सुखदेव भगत बंटी साहू राधा तिर्की, जगरनाथ उरांव जमकर थिरके।