संत टेरेसा चर्च में क्रिसमस की तैयारी पूरी

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

गोड्डा: ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के कुसुंबा मिशन स्थित संत टेरेसा चर्च में क्रिसमस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मिशन और चर्च के प्रभारी फादर सिलजो और शशि सिस्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि यीशु मसीह के जन्मदिवस के अवसर पर यह क्रिसमस का पर्व प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। प्रतिवर्ष 25 दिसंबर के दिन से मध्य रात्रि तक यह कार्यक्रम चलता है। मध्य रात्रि में प्रभु यीशु का जन्म होता है।उसके बाद फिर जन्मोत्सव मनाई जाती है।इस अवसर पर इस धर्म और धर्मावलंबियों द्वारा खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई जाती है।पटाखे भी फोड़े जाते हैं।और इस अवसर पर इस धर्म को मानने वाले धर्मांवलंबी अपने-अपने घरों में भी साज सज्जा के साथ-साथ पूजा पाठ भी करते हैं।सभी धर्माव लंबी चर्च में एकत्रित होकर गिरजा पाठ को पढ़ते हैं प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं। साथ ही साथ प्रभु यीशु के बारे में परिचर्चा आयोजित की जाती है।दर्जनों जानकार अपना-अपना वक्तव्य देते हैं।इस अवसर पर सभी साथ मिलकर एक दूसरे को बधाई भी देते हैं मिठाई खिलाते हैं और साथ में सामूहिक भोज भंडारे का भी लुत्फ उठाते हैं।इस चर्च में बच्चों द्वारा चरनी का निर्माण किया गया है। और चर्च को बारीकी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस कार्य में फादर सिलजो, सिस्टर ससी, सिस्टर करमेला, सिस्टर मेरी, सिस्टर मालिन, प्रचारक ज्वेल, मिशन पोषक क्षेत्र के विभिन्न गावों के सैकड़ों मुरबी तैयारी में लगे हैं।

Spread the love