सदाबहार चौक से दिन-दहाड़े महिला से एक लाख की लूट

Crime States

Eksandeshlive Desk
नामकुम। नामकुम थाना क्षेत्र में गुरूवार को सदाबहार चौक समीप स्कूटी सवार लाटमा के रामनगर निवासी महिला पुष्पा कच्छप से संध्या 4 बजे दिन-दहाड़े प्लसर सवार युवकों ने महिला के बैंग में रखे एक लाख रूपये व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। महिला पुष्पा कच्छप ने बताया कि वे आर्यन कच्छप अपनी स्कूटी से लाटमा से अपने घर बनाने के लिए समाग्री के लिए निकालने के लिए नामकुम बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक पहुंची और वहां एक लाख रूपये निकाल कर वापस अपने घर लटमा जा रही थी। इसी क्रम में सदाबहार चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप पहले से घात बाइकर्स ने पहले महिला के उपर खुजली वाला पाउडर छिड़क दिया और इस दौरान महिला ने सड़क के किनारे ही स्कूटी रोकर पैसे से भरे बेग को स्कूटी के सीट पर रखा और गर्दन पर खुजली करने लगी, इसी क्रम में काले रंग के प्लसर बाइक पर सवार दो यवुकों ने बेग छपटा मारकर ले उडे़, और नामकुम बाजार कि ओर फरार हो गए, इस की आर्यन कच्छप ने अपनी स्कूटी को लेकर पीछा लेकिन वह नामकुम रेलवे स्टेशन की ओर फरार हो गये।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी बह्रमदेव प्रसाद पहुंचे और घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी व बैंक में जाकर पूरी की पूरी जानकारी ली।

Spread the love