01 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे सभी लोगों से की गई एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील
Eksandeshlive Desk
मेदिनीनगर: केंद्रीय संचार ब्यूरो, डालटनगंज के द्वारा देशव्यापी स्वच्छता अभियान के क्रम में शनिवार को कोयल नदी के किनारे स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चलाया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान नदी परिसर के आस-पास से सिंगल यूज प्लास्टिक इकटठा कर उसे कूड़ेदान में डाला गया। गिरिवर प्लस टू विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान किया।
इससे पूर्व क्षेत्रीय प्रचार प्रचार अधिकारी श्री गौरव कुमार पुष्कर ने विद्याथियों को इस अभियान के बारे में जानकारी दी एवं स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए उन्हें स्वच्छता ही सेवा वेबसाइट पर श्रमदान करते हुए सेल्फी अपलोड करने की जानकारी दी। विद्यालय परिसर में ही सभी विद्याथियों एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई एवं उनसे 01 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे स्वच्छता के लिए एक घंटे श्रमदान करने की भी अपील की गई।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार एवं सुफल भेंगरा की सराहनीय भूमिका रही जबकि इस मौके पर विद्यालय के प्रचार्य नीरज कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार यादव, शाहिद अख्तर, अनुप राकेश खलखो, अशोक कुमार सिंह, भरत कुमार रजक, शशिकांत, राजेश कुमार सहित 200 से ज्यादा की संख्या में स्कूली छात्रों की उपस्थिति रही।