sunil verma
रांची: होली के पूर्व संध्या पर सीएमपीडीआई के परिसर में एनसीओईए (सीटू) द्वारा पूरे धूमधाम एवं उल्लासपूर्वक होली मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस मौके पर जेबीसीसीआई के स्टैंडर्डराइजेशन कमेटि के सदस्य एवं एनसीओईए (सीटू) के महामंत्री आर0पी0 सिंह, अध्यक्ष समीर विश्वास, कार्यकारी अध्यक्ष निताय घोष तथा शाखा सचिव प्रलय भट्टाचार्यी ने सभी कोयला कर्मियों को उमंग एवं उत्साह का पर्व होली की हार्दिक बधाई दी और कहा कि आप सभी लोग अपने परिवार जनों के साथ खुशीपूर्वक होली पर्व का आनंद उठाएं। इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक अच्युत घटक, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण , उप महाप्रबंधक सुमन रस्तोगी, निदेशक के तकनीकी सचिव पी0के0 शरण, निदेशक के तकनीकी सचिव प्रमोद कुमार, निदेशक के तकनीकी सचिव जी0सी0 विश्वास, निदेशक के तकनीकी सचिव उमाशंकर सिंह, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के एनसीओईए के शाखा सचिव विनोद कुमार सिंह, कामरेड राजेश कुमार सिन्हा, तपन डे, दीपांकर कुमार, भूपेंदर सिंह , नरेन्द्र सिंह, राम प्रसाद मैती, गीता देवी, सोनिया दास एवं विनीता केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में सीएमपीडीआई एवं सीसीएल कर्मी इस समारोह में हिस्सा लिया।