सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र की तरफ से गरीब वृद्ध महिला को सोलर लैंप वितरित किया गया

CCL States

Eksandeshlive Desk

बेरमो : ढोरी क्षेत्र ने हमेशा जरूरतमंदों और सीमांत लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उसी को जारी रखते हुए फुसरो बाजार स्थित भी मार्ट के समीप रहने वाली एक वृद्ध महिला को एक सोलर लैंप सौंपा गया। ढोरी क्षेत्र वृद्धों को चिकित्सा सहायता और खाद्यान्न भी प्रदान कर रहा है। महिला को सोलर लैंप मिलने पर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ने हमें बहुत संतुष्टि दी। सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र का इस तरह का छोटा सा प्रयास सद्भावना पैदा करने में बहुत मदद करता है। इस अवसर पर जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, एसओपी प्रतुल कुमार, सीएसआर शैलेश कुमार ,एसओसी उज्जवल कुमार,एएफएम राजीव कुमार, एरिया सिक्युरिटी आफिसर सीताराम उड़के, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक शालिनी यादव, आदि मुख्य रूप उपस्थित थे।