पोस्टल बैलेट के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने किया मतदान

States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: चुनाव आयोग घोषण तथा नियम संगत वोटिंग का आरम्भ बक्सीडीपा स्थित न्यू पुलिस लाइन में विधिवत बैलेट पेपर के माध्यम मतदान कर्मियों के निगरानी में हुई। लोहरदगा लोकसभा चुनाव की तारीख आगमी 13 मई को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। लेकिन बैलेट पेपर के माध्यम से अपना अधिकार का प्रयोग करने के लिए वैसे लोगो को दिया गया जो चुनाव करवाने के दौरान अपना मतदान करने में असमर्थ होते है। जिससे वोटिंग प्रतिशत में गिरावट होता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार बैलेट पेपर के माध्यम से निर्धारित समय से पूर्व उन सभी कर्मियों को अधिकार दिया गया है। जिसका शुरुआत न्यू पुलिस लाइन प्रांगण बक्सीडीपा में किया गया। बताया जाता है कि समय से पूर्व उन सभी पुलिस अधिकारी व सुरक्षा जवानों का वोटिंग करवा कर समय से पूर्व उस लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पदाधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा। जिससे उनकी मत की गिनती वैसे लोकसभा क्षेत्र में गिनती हो सके। जो जिस लोकसभा क्षेत्र से विलोम करते है। इतना ही नही या अधिकार प्रखंड कर्मियों,शिक्षा कर्मियों स्वस्थ्य कर्मियों सहित सभी विभाग के कर्मियी को दिया गया है। साथ ही पत्रकार को भी इस प्रकार की सुविधा दिया गया है। जो अपने स्वेक्षा पूर्वक बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग कर अपना मतदान कर सके। चुनाव के दौरान मुख्य रूप से एलआर डीसी सुजाता कुजूर,नगर परिषद अधिकारी जयपाल सिंह, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेटा, मेजर शेरू कुमार रंजन,सहित मदतदन कर्मी तथा सुरक्षा जवान शामिल थे।