Eksandeshlive Desk
रांची : मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व नव सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी से आज सर्किट हाउस में मुलाकात की। मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी से कहा झारखण्ड में परिसीमन कराने की आवश्यकता है। कहा विधानसभा की सीट को 81 से बढ़कर 160 करने और लोकसभा की सीट को 28 करने की मांग रखी। प्रसाद ने श्री वाजपेई को बताया कि झारखंड के 112 प्रखंडों के सभी पंचायतों में मूलवासी सदानों को मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष, बनने से वंचित कर दिया गया है। जबकि पहले से ही बहुत सारे लोकसभा ,विधानसभा में मूलवासी सदान विधायक ,सांसद नहीं बन पा रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में तीन तरह के लोग वास करते हैं मूलवासी सदान जिनकी आबादी 65%है जो मूलनिवासी हैं । दुसरा जनजाति हैं जिनकी आबादी 26%है। तीसरा 9 से 10% प्रवासी हैं। प्रसाद ने कहा संवैधानिक प्रावधान के तहत जनजातियों को तो बहुत सारे सुविधा प्राप्त है लेकिन बहुसंख्यक मूलवासी सदानों को उनके अधिकारों से ही वंचित किया जा रहा है। जिससे मूलवासी सदानों में दिनों -दिन नाराजगी बढ़ते जा रही है । प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि जो अनारक्षित लोकसभा और विधानसभा की सीटें है,उस पर दूसरे राज्यों के लोगों को प्रत्याशी बनाकर मूलवासी सदानों के अधिकारों की राजनीतिक हत्या की जा रही है। राज्यसभा में भी बाहरी लोगों भेजा जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने श्री वाजपेई को स्पष्ट शब्दों में कहा की ना कोई हम बाहरी- भीतरी की बात कर रहे हैं और ना किसी के खिलाफ में बात कर रहे हैं, हम सिर्फ और सिर्फ मूलवासी सदानों के अधिकारों के संदर्भ में आपको अवगत करा रहे हैं। श्री वाजपेयी को मूलवासी सदानों की विभिन्न मांगों व समस्याओं और उनके अधिकारों से संबंधित बातों की जानकारी दी गई है। प्रतिनिधि मंडल में मोर्चा के वरिष्ठ सलाहकार क्षितीश कुमार राय, डॉ सुदेश कुमार साहू, स्वामी दिव्यज्ञान,विशाल कुमार सिंह, प्रोफेसर अरविंद प्रसाद, चंदन प्रसाद, संजय कुमार ,रंजीत राय, आदि शामिल थे।