sunil Verma
रांची: जन आरोग्य केंद्र सीसीएल की ओर से मंगलवार को राँची के सुकुरहुट्टू बस्ती कांके में नि:शुल्क ह्रदय रोग सहित सहित अन्य बिमारियों को लेकर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। सुकुरहुट्टू बस्ती में विषेशज्ञ डॉक्टरों ने 222 मरीजों की जांच की और डॉक्टरी सलाह दिया। इस शिविर में विशेष कर होमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन इत्यादि का नि:शुल्क जांच किया गया। शिविर के सफल आयोजन में डॉ. रत्नेश जैन, सीएमएस, सीसीएल, डॉ. मयूरी भट्टाचार्य, डॉ. प्रीति तिग्गा, डॉ. शशी कान्त प्रसाद, डॉ. अनीता होरो, डॉ, रजनी कुजूर, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. अम्बरीष कुमार, डॉ. दीपाली एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।-
