Eksandeshlive Desk
मुंबई : एक्ट्रेस छवि मित्तल अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस के बालों में आग लगी हुई नजर आ रही है। हालांकि, उस वक्त वहां मौजूद शख्स ने आग बुझा दी। इससे एक बड़ा खतरा टल गया है।
इस वीडियो में एक्ट्रेस एक सीन शूट करने के लिए तैयार खड़ी हैं और अचानक उनके बालों में आग लग जाती है। हालांकि, वहां मौजूद एक शख्स ने समय रहते आग बुझा दी। छवि ये चेक कर रही थीं कि कहीं उनके बाल जल तो नहीं गए। इस पोस्ट को शेयर करते हुए छवि मित्तल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ह्लसेट पर हादसे होते रहते हैं, लेकिन मेरे बालों में आग लगना सबसे बुरा था। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने करण ग्रोवर को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने हाथों से आग बुझाकर मुझे बचाया।ह्व एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं।