सीसीएल ने कोल इंडिया मैराथन के प्रमोशन के लिए न्यूक्लियस मॉल प्रांगण में एक पेंटिंग प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया

360° CCL Ek Sandesh Live


sunil
रांची: 11 फरवरी को होने वाले कोल इंडिया मैराथन के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को राँची के न्यूक्लियस मॉल प्रांगण में एक पेंटिंग प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों द्वारा सराहना की गयी एवं सभी ने इसका खूब आनंद लिया।अवसर विशेष पर सीसीएल के सीवीओ पंकज कुमार, सीवीओ के निजी सचिव शशांक शेखर, विभागाध्यक्ष(जनसम्पर्क) आलोक कुमार सहित जनसम्पर्क विभाग के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं वॉलेंटियर्स उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिता में झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने मैराथन के विभिन्न आकृतियों को दशार्ते हुए कई मनमोहक दृश्य अपनी पेंटिंग में उकेरा। कोल इंडिया मैराथन 2024 में भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि पंकज कुमार, सीवीओ, सीसीएल ने प्रतिभागियों की कला की प्रशंसा करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।