सेवानिवृत्ति पर सम्मानित हुए पंचायत सचिव धनेश्वर गोप

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरकट्ठा/हजारीबाग : प्रखंड कार्यालय में पंचायत सचिव धनेश्वर गोप के सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक गरिमापूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने समारोह की अध्यक्षता की, जबकि बीएफटी दिलीप दास ने संचालन की जिम्मेदारी संभाली। बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने धनेश्वर गोप के लंबे सेवाकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री गोप की निष्ठा और समर्पण प्रेरणादायक है, और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने गोप को जीवन की नई पारी के लिए मंगलकामनाएं दीं। सेवानिवृत्त हो रहे पंचायत सचिव धनेश्वर गोप ने अपने सेवाकाल की अनमोल यादों को साझा किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान के अनुभवों को बयां किया, जो सुनकर उपस्थित सभी भावुक हो उठे। उनके शब्दों में अनुभवों की गहराई और समर्पण की भावना साफ झलक रही थी।

इस अवसर पर एमओ मिंटू रजक, नाजीर फन्नी नाथ भुषण, अंचल नाजीर अजीत कुमार, बीपीओ उज्जवल किशोर सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इनमें पंचायत सचिव नागेश्वर प्रसाद यादव, कैलाश प्रसाद कुशवाहा, सुरेश मेहता, प्रियंका कुमारी जैसे कई नाम शामिल हैं, जिन्होंने धनेश्वर गोप को शुभकामनाएं दीं। समारोह का माहौल अत्यंत भावपूर्ण था। सभी उपस्थित लोगों ने धनेश्वर गोप के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को प्रकट किया। यह आयोजन न केवल उनके सेवाकाल का सम्मान था, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाओं का प्रतीक भी था। धनेश्वर गोप की सेवानिवृत्ति के बाद का यह सम्मान समारोह उनके समर्पण और निष्ठा का प्रमाण है। यह आयोजन बरकट्ठा के प्रखंड कार्यालय में एक यादगार पल बन गया, जो लंबे समय तक सबकी स्मृतियों में अंकित रहेगा।

Spread the love