शहीद कामरेड यादव प्रसाद शोषण विहीन समाज निर्माण के योद्धा थे : बीडी प्रसाद

Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk
बोकारो : इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) की ओर से शनिवार को क्रांतिकारी मजदूर नेता शहीद यादव प्रसाद की याद में सेक्टर 9 यूनियन कार्यालय प्रांगण में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम यूनियन का झंडा वरिष्ठ नेता बी एन मिश्र द्वारा फहराया गया। इसके बाद शहीद यादव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण शहीद यादव की बेटी रीता कुमारी, यूनियन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस दौरान शहीद यादव प्रसाद अमर रहे, शहीद तुझे हम नहीं भूले हैं नहीं भूलेंगे के गगनभेदी नारे से आसमान गूंज उठा। संकल्प सभा की अध्यक्षता के एन सिंह ने किया। सभा को बीएन मिश्र, आरके गोरांई, आरएन सिंह, रीता कुमारी, ने संबोधित किया। इनके अलावे बीपी सिंह, उमेश प्रसाद, मो अब्बास, देव कुमार, पी आर साहू, आरबी सिन्हा, अनंत प्रसाद, कमलेश राम, सुधीर कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

एक क्रांतिकारी कभी मरता नहीं : बीडी प्रसाद
इस मौके पर मजदूर साथियों को संबोधित करते हुए यूनियन के संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा कि एक क्रांतिकारी कभी मरता नहीं है। क्रांतिकारी एक व्यक्ति नहीं विचारधारा होता है। शहीद कामरेड यादव प्रसाद शोषण विहीन समाज निर्माण के योद्धा थे। वर्ष 1998 में बोकारो एचएससीएल के मजदूर अपनी तनख्वाह पाने और नौकरी बचाने की लड़ाई ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में जोर-शोर से लड़ रहे थे। इस आंदोलन में सीटू यूनियन के महामंत्री शहीद यादव प्रसाद महती भूमिका निभा रहे थे। आंदोलन के दौरान 16 नवंबर 1998 को यादव प्रसाद की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। शहीद यादव प्रसाद मजदूरों के बीच नहीं रहे, लेकिन मजदूरों की जीत हुई और एचएससीएल भी बचा। यादव प्रसाद एचएससीएल के मजदूरों, बीएसएल के मजदूरों और ठेका मजदूरों के लिए हमेशा समझौता हीन संघर्ष करते रहे।

शहीद यादव प्रसाद मजदूर आंदोलन के प्रेरणा थे
उन्होंने ने कहा कि शहीद यादव प्रसाद मजदूर आंदोलन के प्रेरणा थे, हैं और रहेंगे। आज तो मजदूरों पर लगातार हमला किया जा रहा है। सभी श्रम कानून समाप्त किया जा रहा है। एनजेसीएसकमिटी को सेल प्रबंधन द्वारा अप्रासंगिक बनाया जा रहा है। मजदूरों का वेज रिवीजन को मजाक बना दिया गया है। एरियर भुगतान करने से भी प्रबंधन हाथ खींच रहा है। प्रबंधन मनमानी करने पर आमादा है। ठेका मजदूरों को न तो उचित मजदूरी देना चाहती है और नहीं तो ग्रैच्युटी, पीएफ, पेंशन, इंसेंटिव रीवार्ड सहित अन्य भत्ता, सुविधा देना चाहती है। आज सेल बीएसएल के मजदूर और ठेका मजदूर सेल प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड युनियन संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में मजदूर आंदोलन चल रहा है। मजदूर एकजुट हो रहे हैं। इस मजदूर आंदोलन को सफल बनाना ही शहीद यादव प्रसाद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Spread the love