शिव मंदिर के पुजारी का पुत्र लापता, जांच में जुटी पुलिस

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा चार नंबर चौक स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर के पुजारी शिवनंदन पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र शेखर पांडेय पिछले दो दिनों से लापता है। परिजनों के द्वारा सारे रिश्तेदार और आसपास के इलाकों में खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस मामले को लेकर मंदिर के पुजारी शिवनंदन पांडेय के द्वारा पिपरवार थाना में लिखित शिकायत दी गई है, पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इधर किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मंदिर के पुजारी और उनके परिजन काफी चिंतित हैं।

Spread the love