शिव मंदिर तामड़ा की प्रथम वार्षिक महोत्सव के मौके पर होंगे धार्मिक अनुष्ठान

Religious

Amit Ranjan

सिमडेगा: सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर की प्रथम वार्षिक महोत्सव के मौके पर 26 फरवरी सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान एवं अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए समिति के अशोक प्रसाद केसरी ने बताया कि सोमवार को कलश यात्रा अधिवास पूजन के साथ 24 घंटे का अखंड हरी नाम कीर्तन की शुरुआत होगी। वही इस कीर्तन में भाग लेने के लिए कुम्हार टोली, टभाडीह, सिकरीयाटांड,पतराटोली,भेलवाडीह, कुड़पानी सहित आसपास के दर्जनों कीर्तन मंडली शामिल होंगे। वही 27 फरवरी मंगलवार को अखंड हरी कीर्तन पूर्णाहुति के पश्चात हवन पूजन नगर भ्रमण का आयोजन किया जाएगा। इधर आयोजन को सफल बनाने के लिए शिव मंदिर समिति की ओर से सभी प्रकार की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। समिति के लोगों ने अधिक से अधिक लोगों को इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने को लेकर अपील की है।

Spread the love