श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुताहा तालाब पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खुला

360° Ek Sandesh Live Religious

sunil verma
रांची : श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भव्य उद्घाटन के बाद पूजा पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। महासप्तमी तिथि में बेलवरण पूजा एवं नव पत्रिका प्रवेश सुबह 10:00 बजे किया गया। अयोध्या श्री राम जन्मभूमि को समर्पित पूजा पंडाल एवं भव्य राम लक्ष्मण बजरंगबली की प्रतिमा में मां दिखाई दे रही हैं। जिसका उद्घाटन सयुंक्त रूप से सुरेश साहू, अलोक साहू के हाथों होना सुनिश्चित हुआ, सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष शंकर दुबे एवं महामंत्री गोपाल पारीक द्वारा किया गया। पहले दूसरे तथा तीसरी मंगलवारी के सफल आयोजन के बाद अष्टमी मंगलवारी को संध्या 7:00 बजे से, भक्त साक्षात बजरंगबली के दर्शन कर सकेंगे, पवनपुत्र हनुमान आकर्षण का केंद्र,101 किलो शुद्ध घी से निर्मित लड्डू भोग, ढोल नगाड़े तथा अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए भक्त महावीर चौक पहुंचेंगे। 18 को दोपहर 03 बजे से विशाल विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उद्घाटन के वक्त सक्रिय रूप से महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू, रमेश सिंह, राजकुमार गुप्ता,उदय साहू, तथा कोषाध्यक्ष संजय सिंह, प्रवक्ता नमन भारतीय,राजीव रंजन मिश्रा,मंटू चौबे, दीपू सिंह, राजेश वर्मा एवं संस्था के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love