Eksandeshlive Desk
चिरकुंडा : चिरकुंडा-पंचेत रोड के तीन नंबर चढ़ाई स्थित श्री श्रीराम भरोसा धाम मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को सफल बनाने को लेकर मंदिर प्रांगन में मंदिर के मुख्य पुजारी राम रतन पाण्डेय की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 जुलाई से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा व 13 जुलाई तक श्रीमद्भागवत कथा की जाएगी।बैठक में मुख्य पुजारी राम रतन पाण्डेय ने कहा कि वृंदावन से आ रहे कथावाचक माधव जी महाराज द्वारा प्रवचन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेगें।उन्होने कहा कि श्रीमद्भागवत को लेकर मंदिर को रंग रोगन व भव्य रूप से सजाया जा रहा है।बैठक में मंदिर के मुख्य पुजारी राम रतन पाण्डेय,सदन सिंह,अचल पाल,परमेश्वर ठाकुर,बिन्देश्वर झा,संजय साव,पुरूषोत्तम पाण्डेय,कैलाश कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद,सतीश सोनी आदि थे।