साहित्योदय में नवरात्र सह राम जन्मोत्सव का आयोजन

Entertainment States

Eksandeshlive Desk

रांची : अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय के बैनर तले 9 दिवसीय नवरात्र सह श्रीराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन शुरू हुआ। जिसमें देश-विदेश के रचनाकारों ने गीत कविता और भजन के माध्यम से नव संवत्सर का स्वागत और माँ दुर्गा की आराधना की। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्थापक अध्यक्ष पंकज प्रियम ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि साहित्योदय हर अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है और पांचवे साल लगातार दशम नवरात्र महोत्सव का आयोजन कर रहा है। 9 से 17 अप्रैल तक हर दिन 9 अलग सञ्चालक होंगे। इससे पूर्व मार्चभर बसन्तोत्सव का भव्य आयोजन हुआ.
उन्होंने आगामी सितंबर माह में आयोजित होनेवाले शिवायन महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि जन रामायण और कृष्णायण की भाँति शिवायण को भी ग्रँथ के रूप में घर-घर मान्यता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन रेणुबाला धार ने किया. ऋतुराज वर्षा, बिंदु प्रसाद रिद्धिमा,नीलम प्रसाद, विभा वर्मा, सुनीता झा, डॉ सुदेश चुघ, अनुराधा सिंह,अनु, रंगोली सिन्हा, रजनी धार, साधना मिश्रा लखनवी, अजित प्रसाद इत्यादि ने गीत और भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।