Eksandeshlive Desk
लातेहार : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर जिला अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
जिले के अन्तर्गत सभी बूथों पर मतदाता सूचना पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र पहुंचने के लिये जागरूक कर रहे है। इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदान के महत्व से सभी को अवगत कराते हुये मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है, जिससे की जिला अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकें।