Eksandeshlive Desk
सिमडेगा: उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ई-विद्या वाहिनी प्री-फील्ड प्रपत्र-06 को लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला निर्वाचन विभाग अंतर्गत मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 चलाया रहा है। जिसके तहत जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे बच्चें जो 01.01. 2024 में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु अहर्ता रखते हैं या 01.01.2024 को उनका 18 वर्ष उम्र पूर्ण होगा वैसे बच्चों का शिक्षा विभाग की ओर से ई- विद्या वाहिनी पोर्टल से प्राप्त डाटा, जिसके वेरिफिकेशन के लिए बीआरसी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कार्य दिया गया है, इसे ससमय पूर्ण कर लिया जाए। प्रखंडवार समीक्षा कर उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि ई-विद्या वाहिनी प्रीफील्ड से संबंधित काम आवश्यक रूप से कर लिया जाए। साथ ही लंबित आवेदनों को 2 दिन के अंदर में वेरीफाई कराते हुए पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित कराने की बात कहीं।
इसके अलावा उपायुक्त ने सभी बीआरसी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जिले के सभी प्रखंडों में स्कूल बूथ का भ्रमण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी बूथों में छोटी-छोटी बेसिक सुविधाएं जो चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराना है, इस से संबंधित सभी अपने क्षेत्र के बूथों का भ्रमण करते हुए यथाशीघ्र आवश्यक रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करायें जिस से ससमय आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन जी झा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरसी एवं उपस्थित थे।