समाजसेवी ने श्राची ग्रुप के प्रबंधन के साथ की वार्ता

Business

Eksandeshlive Desk
जमशेदपुर : जमीन पर मकान बनाकर बेचना वर्तमान समय का एक बड़ा धंधा बन गया है। बिल्डर जमीन पर मकान बनाते हैं और उन्हें बेचते हैं तथा इस पर मुनाफा कमाते हैं। एक समय तक इस धंधे में बिल्डर द्वारा ग्राहकों के साथ बहुत ज्यादा ज्यादती की जाती रही है। अनेक घटनाएं ऐसी मिली है जहां बिल्डर ने मकान का नक्शा और क्वालिटी दिखाया कुछ और बेची कुछ और। ग्राहकों के अधिकार छीने जा रहे थे उनके साथ धोखाधड़ी और छल कपट किया जा रहा था। प्रतिष्ठित श्राची ग्रुप द्वारा संचालित जमशेदपुर साइट अभी तक किसी ग्राहकों को आकर्षित करने में असफल रहा है। जिससे ग्राहकों में काफी रोष व्याप्त है। इसी क्रम में लगातार कई लोगों की शिकायत आने के कारण लोकप्रिय युवा समाज सेवी अनूप मिश्रा ने श्राची ग्रुप के एसिटेंस वाइस प्रेसिडेंट कृष्णेंदु मुखर्जी से शिकायतकर्ता के साथ बात की। साथ ही कंपनी के अभिकर्ता द्वारा संचालित गलत तरीके के आश्वासन देने के कारण असंतुष्ट लोगो के साथ बैठक कर प्रबंधन तथा शिकायतकर्ता के मामले निष्पादित करने का आग्रह किया। बैठक में चंदन, अवधेश सिंह, आकाश कुमार तथा प्रबंधन के पदाधिकारी मौजूद रहे।