Kamesh Thakur
रांची: नरकोपी थाना की पुलिस ने सोमनाथ उरांव की हत्या मामले का खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम झारिया उरांव हैै और वह नरकोपी थाना क्षेत्र के करकरी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या मे प्रयुक्त टांगी बरामद किया।
डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि नरकोपी के करकरी निवासी सोमनाथ उरांव को 27 जून की रात में अज्ञात अपराधियों ने हत्या की दी थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये गुप्त सूचनाा के आधार पर हत्या मामले में शामिल अपराधी झारिया उरांव (मृतक का चचेरा भाई) गिरफ्तार किया गया। झारिया उरांव ने अपना अपराध स्वीकार किया। इनकी निशानदेही के आधार पर घटना कारित करने में प्रयुक्त खून एवं बाल लगा टांगी और घटना के समय अपराधी द्वारा पहना हुआ खुन लगा कपड़ा को बरामद किया।
छापामारी दल:
अशोक कुमार राम, पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो रांची, पुनि उत्तम कुमार उपाध्याय, बेड़ो अंचल,पुअनि नागेश्वर साव, थाना प्रभारी नरकोपी,पुअनि देव प्रताप प्रधान, थाना प्रभारी बेड़ो,पुअनि विश्वजीत पाठक, नरकोपी थाना,सअनि राम नगीना प्रसाद, नरकोपी थाना, नरकोपी थाना सशस्त्र बल शामिल थे।