सोना की चैन छिनतई करने वाले तीन गिरफ्तार

360° Crime

Kamesh Thakur

रांची: लोअर बाजार थाना की पुलिस ने रांची में छिनतई करने वाले गिरोह के शातिर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अश्विनी प्रकाश गुप्ता कोतवाली थाना क्षेत्र के काली बाबू स्ट्रीट और मो० उमर एवं मो० प्रिंस लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी पत्थलकुदवा का रहने वाला शामिल है। इनके पास से पुलिस ने सोना गलाया हुआ वजन 16.040ग्राम,ग्यारह हजार रूपये नगद, चैन छिनने में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित अन्य समान बरामद हुआ है।
ज्ञात हो कि पांच जून को रातु रोड़ की रहने वाली पीडित गीता देवी सेंटेविटा अस्पतास के पीछे वाले रोड़ से पार्किंग की ओर जा रही थी। इसी दौरान दो मोटरसाईकिल सवार अपराधियों ने गले से सोने की चैन छिनतई कर फरार हो ्र्रगये। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान सीसीटीबी फुटेज की जांच करने पर बाइक सवार अपराधियों की पहचान की गई। अपराधियों ने चोरी की बाइक से छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया। वही पुलिस ने सोना का चैन खरीदने वाला
अश्विनी प्रकाश गुप्ता को फिराया लाल चौक से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।