Eksandeshlivem Desk
पिपरवार : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय का स्थापना दिवस 16 जनवरी को स्कूल परिसर में मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरीलाल और विशिष्ट अतिथि के रुप में अशोका परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित रहेंगे। स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्थापना दिवस समारोह को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है, स्कूल परिसर की साफ सफाई कर कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर स्टेज तैयार किया गया है, अतिथियों के स्वागत करने को लेकर स्कूल प्रबंधन के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों और अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था की गई है।