सतीश पाहन एवं सुमित्रा उरांव कृषि महाविद्यालय के सर्वोत्तम एथलीट घोषित

360° Ek Sandesh Live


sunil
रांची:
रांची कृषि महाविद्यालय के दोदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में सतीश पाहन तथा लड़कियों के वर्ग में सुमित्रा उरांव ने बेस्ट एथलीट का खिताब प्राप्त किया। सतीश पाहन ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए कुल पांच प्रदक प्राप्त किये, जिसमें रिले रेस (100़4) तथा मिश्रित रिले रेस में उनका उत्तम प्रदर्शन शामिल था। सुमित्रा उरांव ने लंबी कूद, ऊंची कूद तथा 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील चंद्र दुबे ने गुब्बारा उड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और कहा कि खेलकूद, योग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हर आवश्यक सुविधा प्रदान की जाएगी। समारोह के मुख्य अतिथि बीएयू के स्नातकोत्तर संकाय के अवकाशप्राप्त डीन डॉ जीएस दुबे ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया और कहा कि व्यक्तित्व के संतुलित विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेना आवश्यक है। कृषि संकाय के डीन डॉ डीके शाही, डीएस डब्ल्यू डॉ बीके अग्रवाल, डॉ नीरज कुमार तथा डॉ मिंटू जॉब ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। संचालन डॉ अरुण कुमार तिवारी ने किया।