स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता सत्र का आयोजन

States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के सयुंक्त तत्वावधान में लोहरदगा,कुड़ू, किस्को प्रखंड के विद्यालयों एवं गाँव में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। जागरूकता सत्र में विद्यालय के आरोग्य दूत द्वारा विश्व एड्स दिवस के विषय पर जानकारी देते हुए बतलाया कि आज के दिन ही पूरे विश्व में एड्स के विषय पर जागरूकता लाने हेतु इस दिवस का आयोजन किया जाता है। जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बीमारी के फैलने के कारण और बचाव के विषय पर जागरूक कर पाए। सत्र संचालन में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आरोग्य दूत द्वारा छात्र छात्रों को एड्स होने के कारण और बचाव के विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। एवं इससे जुड़े मिथक के विषय पर चर्चा किया गया। और कहा कि एड्स के मरीजों से समाजिक भेद भाव नहीं करना चाहिए l आँगनबाडी केंद्र में सेविका और C3 के समन्वयक की अगुवाई में आर के एस के के पियर एडूकेटर एवं समूह के चैंपियन द्वारा किशोर किशोरियों को फ्लिपबुक के माध्यम से एड्स से बचाव के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई । और अपने इलाके से युवाओं का नौकर्री-रोजगार की तलाश में पलायन होता है। वे भी अति सावधान रहें। इस लाइलाज और जानलेवा बीमारी पर हमे जागरूक रहने की जरुरत है l
इस जागरूकता में लगभग 480 छात्र छात्रा एवं समूह के किशोर किशोरी को जागरूक किया गया l