रांची के जगरनाथपुर मंदिर पहुंचने लगे भक्त, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम

States

प्रत्येक वर्ष जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाती है. इस साल रथ यात्रा आज यानी (20 जून)   से शुरू हो रही है. बता दें कि इस साल जगन्नाथ जी की 146वीं रथ यात्रा निकाली जाएगी. पुरी में लाखों की भीड़ जुड़ चुकी हैं. वहीं, रांची स्थित जगरनाथपुर मंदिर में भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी है. यहां रथ यात्रा थोड़ी देर में निकाली जाएगी.

रांची स्थित मंदिर का पूरा कार्यक्रम

  • दोपहर 02 बजे : प्रभु के दर्शन बंद
  • दोपहर 2:30 बजे तक : सभी विग्रहों को रथारूढ़ किया जायेगा
  • अपराह्न 03 बजे तक : शृंगार
  • अपराह्न 3:00-4:30 बजे तक : विष्णु सहस्त्रनाम पूजा
  • शाम 05 बजे : मौसीबाड़ी के लिए रथ प्रस्थान करेगा
  • शाम 06 बजे : मौसीबाड़ी आगमन
  • शाम 6:05 बजे : महिलाएं करेंगी पूजा
  • शाम 07 बजे : दर्शन बंद
  • रात 08 बजे : मंगल आरती के बाद शयनम.

सीएम हेमंत होंगे रथ यात्रा में शामिल

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी इस रथ यात्रा में शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार सीएम मेले में रथ भी खीचेंगे.

1691 में हुई थी रांची स्थित मंदिर की स्थापना

बता दें कि रांची के जगरनाथपुर स्थित मंदिर की स्थापना साल 1691 में हुई थी. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यहां मेले का आयोजन पिछले 300 सालों से पहले से हो रहा है. इस मंदिर की भव्यता बहुत ही आकर्षित है. इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने लोग बहुत दूर से आते हैं.