स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने की बैठक, एक माह का शेड्यूल तैयार कर जागरूकता कार्यक्रम पर दिया जोर

States

Eksandeshlive Desk

मेदिनीनगर (पलामू) : आगामी लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान हो,इसे सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने जेएसएलपीएस के डीपीएम, बीपीएम व सभी सामुदायिक समन्वयक संग बैठक कर जिले में स्वीप कार्यक्रम के गतिविधियों पर चर्चा की।समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी से अपने-अपने क्रिएटिव आईडियाज से लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की बात कही।

डीपीएम को अगले एक माह का शेड्यूल तैयार करने के निर्देश

बैठक में उन्होंने जेएसएलपीएस के डीपीएम को अगले एक माह का शेड्यूल तैयार करने व उसके अनुरूप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में जहां 50 प्रतिशत से कम वोटिंग हुआ है वहां विशेष रूप से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाएं।उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस का जहां भी प्रोडक्शन यूनिट है वहां प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के बीच वोटिंग करने का संदेश दिया जाए।इसके साथ ही मतदान के एक दिन पूर्व मतदान केंद्र की ओर जाने वाले रास्तों को अबीर गुलाल से सजायें,ताकि अगले दिन मतदान के दिन मतदाता को सुखद एहसास हो।उन्होंने कहा कि एसएचजी की दीदी लोग महिलाओं का चौपाल लगायें व उन्हें भी मतदान हेतु जागरूक करें।

बसों ऑटो में भी चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान

स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि कुमार ने मंगलवार को बस ऑनर एसोसिएशन व ऑटो ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों संग भी बैठक की।उन्होंने कहा कि दोनों ही वाहनों के जरिए सैकड़ो लोग रोजाना आवागमन करते हैं ऐसे में यह मतदाता जागरूकता का बेहतर प्लेटफार्म है।उन्होंने कहा कि आप लोगों को प्रचार सामग्री उपलब्ध करवा दी जाएगी ऐसे में आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग सभी वाहनों पर जागरूकता अभियान चलाएं।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।मौके पर उपरोक्त के अलावे अन्य उपस्थित रहे।