Eksandesh Desk
लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने सोमवार शाम 4:15 बजे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 अगस्त 2025 की रात पुलिस गश्ती के दौरान अजय उद्यान से राजा बंगला जुरिया रोड की ओर बजाज पल्सर 150 मोटरसाइकिल पर चार युवक आ रहे थे। पुलिस द्वारा रुकने का संकेत दिए जाने पर वे मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा किया और तीन युवकों को पकड़ लिया जबकि एक भागने में सफल रहा। पकड़े गए अभियुक्त इमरोज अंसारी 20 वर्ष, पिता स्वर्गीय फिरोज अंसारी, निवासी करगे थाना नरकोपी जिला राँची, आरिफ अंसारी 19 वर्ष, पिता मनिर अंसारी, निवासी मस्जिद टोला थाना कैरो जिला लोहरदगा, तथा इरफान अंसारी 18 वर्ष, पिता कमरूद्दीन अंसारी, निवासी नागजुआ थाना कैरो जिला लोहरदगा हैं।
उनके कब्जे से चोरी की बजाज पल्सर 150 मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिस पर नंबर प्लेट और इंजन नंबर छुपाए गए थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल करीब डेढ़ माह पहले राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। उन्होंने बताया कि असली नंबर प्लेट हटाकर दूसरा नंबर लगाकर लूटपाट और मोटरसाइकिल चोरी की योजना लेकर वे लोहरदगा आए थे। साथ ही अभियुक्तों के पास से दो चाकू, चार मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिल की चाबियाँ और गांजा पीने का एक चिलम भी बरामद किया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो का पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत आपराधिक इतिहास रहा है। इस कार्रवाई में लोहरदगा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार, ASI अमरनाथ पाण्डेय, चंद्रदीप मेहता, रमेश कुमार तिवारी, हवलदार जनेश्वर साहार, मुकेश कुमार शर्मा और सत्यकिशोर कुमार शामिल थे। लोहरदगा पुलिस ने इस सफलता के माध्यम से इलाके में अपराध रोकने के लिए कड़ा संदेश दिया है और लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों को समय रहते पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जा सके।