ठहाका में हंस लेना शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभ दायक : डॉ.सुशील अंकन

Entertainment

Eksandeshlive Desk

रांची : आज रंगमंच के कलाकारों के ठहाकों से विवेकानंद कॉलोनी का पूरा इलाका थर्राया। मौका था कलाकारों के 10 वॉ. ठहाका मिलन रांची रंग मंच हास्य कला सम्मान समारोह कार्यक्रम का। हर माह के अंतिम रविवार को रंगमंच के कलाकारों का सामूहिक ठहाका कार्यक्रम आयोजित होता है। इसके प्रणेता डॉ.सुशील कुमार अंकन हैं।
छात्र क्लब बाल गोपाल मंच के वरीय संरक्षक सह रंगकर्मी गौरीशंकर शर्मा की अध्यक्षता में विवेकानंद कॉलोनी स्थित किशनी विला में कलाकारों का सम्मान सह ठहाका मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे। ठहाका मिलन कार्यक्रम में रांची रंगमंच के कलाकारों में डॉ.सुशील अंकन, वीणा चंद्र, मधुरेश चंद्र, प्रोफेसर.डॉ.कमल बोस, डॉ.अनिकेत भारद्वाज, मिथलेश पाठक, कुमकुम गौड़, अशोक गौड़, राकेश रमण, जयदीप सहाय, सरोज झा, उमेश चंद्र मिश्र, विश्वनाथ प्रसाद, शशि कला पौराणिक, नरेश प्रसाद, गौरीशंकर शर्मा, राजीव सिन्हा, आयुष शर्मा, अनिल ठाकुर,अशोक गोप,आशुतोष प्रसाद,विनोद कुमार जायसवाल,सूरज खन्ना, खुक्कू रानी दास,ऋषिकेश लाल,ज्योति देवी शर्मा,ममता पसारी,अंशुल शर्मा, आयुष शर्मा आदि आदि उपस्थित हुए।
जोरदार ठहाके से कार्यक्रम का शुभारंभ एवं मोमेंटों भेंटकर कलाकारों को सम्मानित कर कार्यक्रम की समापन हुई।