देव दीपावली पर पलामू ने रचा इतिहास, 51000 दीपोंं से जगमगाया कोयल का घाट

Religious

Eksandeshlive Desk
मेदिनीनगर : देव दीपावली के अवसर पर गंगा पूजन आयोजन समिति ट्रस्ट के द्वारा कोयल नदी के घाट पर गिरवर स्कूल से लेकर शिवाला घाट तक 51000 दिए एवं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पलामू में एक अलग तरीके की छोटा बिखेर दी गई। इस क्रम में सभी लोगों ने अलग-अलग तरीके से अपनी भूमिका निभाई जिसमें आयोजन समिति की ओर से अविनाश कुमार राजा, मनोहर कुमार लाली, मनोज कुमार सिंह उर्फ बिल्लू सिंह, विकास कुमार, नितीश दुबे, उदय कुमार झा, हिमांशु त्रिवेदी चंदा झा आदि ने कार्यक्रम को रूपरेखा देने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वही दूसरी तरफ संत मरियम की ओर से आए हुए बच्चे बच्चियों ने दिया सजाने से लेकर उसमें तेल भरना और समय पर दीप को प्रज्वलित करने का कार्य बड़े ही सुचारु ढंग से किया। वाराणसी से आए हुए ब्राह्मण आॅन के द्वारा मां गंगा की महा आरती का भव्य प्रदर्शन किया गया। मुख्य मंच से नृत्यांगनिक एवं प्लेनेट डी के साथ संतान कुमार ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए दर्शकों के मन को मोह लिया। साथी नई संस्कृति समिति की ओर से पंकज निराला ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों के साथ दर्शकों को बांधे रखा। एक तरफ जहां पलामू पूरी तरह से भक्ति में हो चुका है वैसे में कोयल नदी तट देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम का सफल संचालन शालिनी श्रीवास्तव ने किया।