ट्रैक्टर मालिकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोपा ज्ञापन
Amit Ranjan
सिमड़ेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा, प्रखंड के बरवाडीह मोड़ बृहस्पतिवार को टैक्टर मालिको की बैठक किया गया। बैठक में बालू ठूलाई को लेकर चर्चा हुई जिसमे हाल के दिनों में ट्रेक्टर मालिकों से मनरेगा, अबुआ आवास सरकारी. योजनाओं में बालू गिराने के लिए सरकारी अधिकारी द्वारा कहा जाता है, दूसरी और सरकार के अधिकारी के द्वारा ही बालू लदे ट्रक्टरों को पकड़ा जाता हैं। चुकी कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ पंचायत के सिवाय कही बालू घाट नहीं हैं, बालू घाट होते हुए भी उसकी निलामी नहीं की गई हैं। इसके कारण . मजबुरी बस बेरोजगार टैक्टर मालिकों के द्वारा छोटे नदी नालों गड्डो से बालू की ढुलाई की जाती हैं, एवं सरकारी काम एवं आम जनता जनता के लिए बालू की आपूर्ति की जाती है। आज 10/06/24 दिन’ गुरुवार को एक बालू गाडी जिसका no JH20E-2457 जो लचड़ागढ़ पंचायत में मनरेगा के तहत खोदे गये कूप में पंचायत सचिव के आदेश पर बालू गिराया जा रहा था। , | जिसे सरकारी अधिकारीयों द्वारा पकडा है, इससे ट्रैक्टर मालिकों में घोर आक्रोश हैं, जिससे प्रखंड के ट्रैक्टर मालिकों ने निर्णय लिया सभी ट्रेक्टर मालिक सुरकारी कामो में दुलाई नहीं करेंगे।वही इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक के द्वारा कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया है।