उग्रवादी संगठन के अपराधियों ने बुढ़मू में बंद कराया दुकान

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में उग्रवादी संगठन वीकेएस तिवारी गिरोह पहाड़ी जी दस्ता ने सोमवार को दुकानों को बंद करवा दिया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात में पहाड़ी जी दस्ता के चार से पांच सदस्य उमेडंडा पहुंचे थे और बाजार के दुकानदारों के साथ मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखाया और मंगलवार को दुकान बंद करने का निर्देश दिया और चले गए। इसके बाद मंगलवार को सुबह से ही उमेडंडा में सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी दुकानें बंद हैं और वाहन भी नहीं चल रहे हैं।

सूचना पाकर थाना प्रभारी रितेश कुमार पुलिस बल के साथ उमेडंडा गए और दुकानदारों से दुकान खोलने का आग्रह किया लेकिन दुकानदार दुकान खोलने के लिए तैयार नहीं हुए। उमेडंडा में स्थित इंडियन बैंक भी बंद है। उमेडंडा में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयास कर रही है। पुलिस बल उमेडंडा में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। पहाड़ी दस्ता के सदस्यों ने उमेडंडा बंद क्यों किया इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। वही ग्रामीणों को धमकी देने वाले आपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित सभी ठिकानों पर छापामारी कर रही है।