मंगलवार से शुरू हो रही है झारखंड दसवीं व बारहवीं की परीक्षा,सारी तैयारियां पूर्ण

360° Education Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): 6 फरवरी से जैक बोर्ड व बारहवीं की परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसको लेकर प्रतापपुर प्रखंड में भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास के मौजूदगी में जैक बोर्ड के प्रश्नपत्र को बैंक ऑफ इंडिया प्रतापपुर में सुरक्षित तरीके से रख लिया गया।बताते चलें कि पूरे प्रखंड में झारखंड बोर्ड की कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिए कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रखंड के जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें परियोजना उच्च बालिका विद्यालय प्रतापपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर, मध्य विद्यालय प्रतापपुर, कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर व उच्च विद्यालय योगियरा शामिल है।वहीं परीक्षा केंद्राधीक्षक के रूप में सर्वेश सिंह को परियोजना बालिका विद्यालय प्रतापपुर , कृष्ण कुमार दुबे को राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर , ओम प्रकाश त्रिवेदी को मध्य विद्यालय प्रतापपुर , संजीव कुमार को कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर तथा छतीश प्रसाद यादव को उच्च विद्यालय योगियारा शामिल है। सभी सेंटरों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों को हिदायत दी गई है की परीक्षा केंद्र पर ससमय पहुंचे तथा साथ में अनिवार्य रूप से एडमिट कार्ड लेकर आएं।