अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के टंडवा व चंद्री गोविंदपुर पंचायत में शुक्रवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना के तहत मालती इंडेन गैस ऐजेंसी कुंदा के सौजन्य से शिविर लगाकर 70 परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर व चूल्हा आदि का वितरण किया गया। गैस सिलेंडर व चूल्हा पाकर ग्रामीण महिलाएं काफी खुश एवं उत्साहित दिखीं। महिलाओं ने कहा कि अब हमें जंगल से लकड़ी लाने और धुएं तथा गर्मी से राहत मिलेगी।वहीं गैस एजेंसी उप संचालक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया की उज्जवला योजना के तहत जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है उन्हे आगे भी योजना के तहत एक गैस सिलेंडर, चूल्हा, पाइप एवं रेगुलेटर दिया जाएगा। इसके तहत जल्द हीं घुज्जी, योगियारा, गजवा तथा प्रतापपुर में भी उज्जवला योजना के तहत लाभुको के बीच गैस सिलेंडर व चूल्हा आदि का वितरण किया जाएगा। वितरण के अवसर पर चंद्रीगोविंदपुर पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार यादव, रागिनी सीएससी सेंटर संचालक लव कुमार,पूर्व वार्ड सदस्य किशोर प्रजापति मालती गैस एजेंसी के उप संचालक अरविंद कुमार गुप्ता उपस्थित थे।