उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के स्वजनों से मिले झारखंड पार्टी एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बचन उरांव

360° Ek Sandesh Live States

MUSTFA

रांची: जिले के ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत चुटूपालु पंचायत के खीराबेड़ा गांव से उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल हादसा में फंसे खीराबेडा के अनिल बेदिया, राजेन्द्र बेदिया व सुखराम बेदिया के स्वजनों से रविवार को झारखंड पार्टी सह क्षेत्रीय सरना समिति के प्रदेश अध्यक्ष बचन उरांव एवं झापा के अनगड़ा प्रखंड प्रभारी परवेज आलम मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया, साथ ही हर सम्भव मदद करने की बात कही। इसके अलावे माननीय सीएम शाहब से आग्रह कर जल्द से जल्द शकुशल घर-वापसी कराने का भरोसा दिया। मौके पर मजदूर राजेंद्र बेदिया का विकलांग पिता श्रवण बेदिया मां फुलकुवारी देवी ने कहा कि उसका एकलौता बेटा है, और घर की पुरी जिम्मेदारी उसी पर है इसलिए मेरे बेटे को जल्द वापस बुला दें। वहीं मजदूर अनिल बेदिया के पिता चरकु बेदिया, चाचा खेटु बेदिया, मां संजू देवी व मजदूर सुखराम बेदिया पिता बढन बेदिया, मां पार्वती देवी, भाभी संगीता देवी भी श्री उरांव के सामने फूट-फूट कर रो रहे थे। इस बीच श्री उरांव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी माननीय झारखंड सरकार हेमंत सोरेन विशेष आग्रह है और यह मांग भी करता हूँ कि फंसे हुए मजदूर भाइयों को यथाशीघ्र सकुशल उनके घर पर लाने का कार्य किया जाय। साथ ही उन्होंने सरकार से यह भी मांग किया है कि मजदूरों के स्वजनों के लिए खाने-पीने के लिए राशन वगैरह की भी व्यवस्था कराई जाये। मौके पर मजदूरों के स्वजन समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।