वॉलीबॉल को इंटरनेशनल पहचान दिलाना है मकसद: गुणवंत सिंह मोंगिया

360° Ek Sandesh Live Sports

बजरंगी यादव

गिरिडीह: वॉलीबॉल को इंटरनेशनल पहचान दिलाना ही मुख्य मकसद है। उक्त बातें मोंगिया स्टील के निर्देशक गुणवंत सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं। श्री सिंह ने कहा कि इस दिशा में मोंगिया स्टील लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है तो उसे निखारने की।

श्री सिंह ने कहा कि वॉलीबॉल को एक अलग पहचान बनाने को लेकर मोंगिया स्टील ने संकल्प ले लिया है और इसी के तहत लगातार कार्य की जा रही है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बॉली बाल टीम को मजबूत बनाने को लेकर बंगाल के एक बेहतर कोच के माध्यम से टीम तैयार किया जा रहा है और वह टीम आज कई प्रतियोगिता में अपना खेल का प्रदर्शन कर पुरस्कार भी जीत चुके हैं। श्री सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की कमी मोंगिया स्टील की ओर से नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश में यह खेल के प्रति उदासीनता को देखते हुए मैंने यह संकल्प लिया हूं कि इस खेल को एक अलग पहचान दिलाने का काम करूंगा। इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं ओर करते रहेगें।