वीमेंस एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरूआत 27 से

360° Ek Sandesh Live Sports States

sunil

Ranchi: राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 27 अक्टूबर से झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरूआत हो रही है। यह चैंपियनशिप 5 नवंबर तक चलेगी। हॉकी फेडरेशन आॅफ इंडिया की ओर से इस प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी किया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। 27 अक्टूबर से लेकर दो नवंबर तक विभिन्न देशों की टीम के बीच मैच होगा। रांची में सभी मैच एक ही पूल में खेले जाएंगे। पहला मैच शाम चार बजे, दूसरा मैच शाम 6.15 बजे और तीसरा मैच शाम 8.30 बजे खेला जाएगा। हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे।