वीपीआर और मगध के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच में वीपीआर ने मगध को हराया

360° Ek Sandesh Live Sports

कुमार कुलदीप
चतरा :मगध कोल परियोजना ने खनन कार्य कर रही वीपीआर कंसोर्टियम के प्रांगण में स्थित क्रिकेट मैदान में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें वीपीआर कंसोर्टियम के साथ एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ ने मगध परियोजना की टीम का नेतृत्व किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीपीआर की टीम ने पूरा 16 ओवर खेलते हुए 3 विकेट खोकर 269 बनाई। जबकि जवाबी पारी मे खेलते हुए मगध परियोजना की टीम ने 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 118 पर आल आउट हो गई। परिणामस्वरूप वीपीआर कंसोर्टियम ने 151 रनो से मैच को जीत कर विजेता का खिताब जीता। वीपीआर की टीम से गुदीवाड़ा नायडू ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखते हुए 30 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली’ जिसमे उन्होने 12 छक्के लगाए और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का खिताब भी अपने नाम किया। पवन रेड्डी ने भी अपनी टीम के लिए 23 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली एवं गेंदबाजी करते हुए चार विकेट भी लिए। प्लेयर आफ द मैच का खिताब पवन रेड्डी बने। मगध परियोजना की टीम से नन्द किशोर भोगता ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। मैच का अंपायर साजिद अख्तर और बी. नायडू रहे। इस मौके पर उप प्रबंधक(कार्मिक) अभिषेक आनंद,प्रबन्धक(खनन) सत्यनारायन प्रसाद, खान प्रबंधक मो. अकरम, वीपीआर के मैनेजर निवास रेड्डी वीपीआर के अधिकारी एवं कर्मी सेमी आस-पास के ग्रामीण रैयत एवं अन्य उपस्थित थे।