Mustafah
मेसरा : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के नेवरी रिंग रोड स्थित सरकारी शराब दूकान के पास विपरीत दिशा में सड़क पर खड़ी कार का चालक द्वारा अचानक गेट खोलने पर रविवार की रात्रि को बाइक सवार उससे टकरा गए। टकराकर बाइक पलटी खाकर गिरी और बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि इरबा निवासी रिजवान अंसारी(19) अपने दोस्त इरफ़ान के साथ रविवार को रातू प्रखंड के चपाटोली गांव,अपने किसी रिश्तेदार के घर गया था। और वहां से वापस लौटने के क्रम में नेवरी रिंग रोड स्थित सरकारी शराब दूकान के पास जैसे ही पहुंचा की अचानक एक कार वाले ने अपनी कार का गेट खोल दिया। जिससे रिजवान बाइक नहीं संभाल पाया। और बाइक पलटी खाकर गिर गई, सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रिम्स अस्पताल भेज दिया। और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं उसके साथ गंभीर रूप से घायल करमा इरबा निवासी इरफान अंसारी का मेंदांता हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना का कारण एक कार का दरवाजा खुलने के कारण बाइक का उससे टकराकर गिरना बताया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है। उन्होने कहा पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है, और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।