sunil Verma
Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों का जन-सुनवाई कार्यक्रम माह के प्रत्येक सोमवार लगातार जारी है। इसी कड़ी में जन-सुनवाई कार्यक्रम के तहत कांग्रेस भवन, रांची में वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्य के विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण हेतु अधिनस्थ पदाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निराकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही फरियादियों के आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए विशेष टिप्पणी के साथ त्वरित लिखित रूप से भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देने का कार्य किया।जन-सुनवाई कार्यक्रम में बोकारो, रांची, खूंटी, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा जिला के विभिन्न प्रखंडों से लोग जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जनसमस्या में मुख्य रूप से जमीन कब्जा, शिक्षक में बहाली करने, आर्थिक मदद, चापाकल एवं स्ट्रीट लाईट, सड़क निर्माण, बेवजह पुलिस प्रशासन द्वारा मारपीट करने, फर्जी हुकुमनामा, घाट निर्माण, अंचलाधिकारी एवं प्रख्ांड विकास पदाधिकारी को हटाने, जमीन हड़पने, चारमिनार, भूमि अधिग्रहण मामले में मंत्री जी को एक मांग पत्र सौंपा। प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि तमाम जनसुनवाई कार्यक्रम में आये लोगों के आवेदन पर माननीय मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का काम किया और अविलंब समस्याओं के निष्पादन का निर्देश दिया। जन-सुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, डॉ राकेश किरण महतो, नेली नाथन, जग्रनाथ साहु, जितेन्द्र त्रिवेदी आदि शामिल थे।