Eksandeshlive Desk
पिपरवार: पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुंडू पंचायत में करीब 6 करोड़ की लागत से बनने वाली दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने शीला पट्ट से पर्दा हटाकर एवं नारियल फोड़कर किया।कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद के पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढ़ोल बाजे बजाते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विधायक ने कहा कि जहां लोग पैदल भी नहीं जा सकते थे वहां भी सड़क बन रहा है, अब वहां भी चार पहिया वाहन दौड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। हल्दीकोचा में सड़क बनने की शुरुआत होने से लोगों में उत्साह दिख रहा है।विधायक ने सड़क का निर्माण कार्य करा रहे विभागीय अधिकारियों एवं संवेदक को बेहतर सड़क निर्माण करने तथा गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखने की बात कही व तय समय अनुसार निर्माण कार्य को पूर्ण करने की बात कही।
बुंडू पंचायत के दामोदर नदी से मुख्य पथ ढोठन गंझू के घर तक भाया उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुंडू तक के पथ निर्माण में 3 करोड़ 94 हजार वहीं अति सुदूरवर्ती मुख्य पथ शल्या टुंगरी से ग्राम हल्दी कोचा तक पथ निर्माण में तीन करोड़ 30 लाख की लागत आएगी। इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, पिपरवार क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र गुप्ता, मुखिया तुलसी तुरी, पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो, पंचायत समिति सदस्य रंजीत तुरी, पंचायत अध्यक्ष मोहन करमाली, बसंत गुप्ता, हीरालाल महतो, सुरेंद्र साव, धनंजय कुमार, रोहित तुरी, भोला साव, राजेश साव, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।