Eksandeshlive Desk
सिमडेगा: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के पहल पर प्रशासन ने चौकीदार नियुक्ति हेतु होने वाले शारीरिक जांच की तिथि को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। साथ ही शारीरिक जांच की अगली तिथि निर्धारित वेबसाईट में अथवा अखबारों के माध्यम से सूचना देने की जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि विधायक भूषण बाड़ा ने जिले में चौकीदार बहाली हेतु होने वाले दौड़ एवं शारीरिक जांच प्रक्रिया की तिथि में फेरबदल करने की 22 अगस्त की रात को ही मांग की थी। विधायक ने बताया था कि जिले में चौकीदार पद हेतु चल रहे नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 27 एवं 28 अगस्त को दौड़ एवं शारीरिक जांच प्रक्रिया की तिथि निर्धारित किया गया है। जबकि राज्य सरकार द्वारा आयोजित उत्पाद बहाली प्रक्रिया हेतु दौड़ का आयोजन भी 20 अगस्त से लेकर 9 सितंबर तक निर्धारित है। जिसमे भी जिले के हजारों युवा भाग लेने वाले हैं। लेकिन जिले में भी इसी तिथि के बीच चौकीदार बहाली हेतु दौड़ का आयोजन किये जाने से हजारों युवा काफी चिंतित है। साथ ही ये युवा किसी एक प्रक्रिया में वंचित हो सकते हैं। ऐसे में जिले में होने वाले चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत होने वाली दौड़ एवं शारीरिक जांच प्रक्रिया की तिथि में फेर बदल बहुत जरूरी है। इस संबंध में विधायक डीसी एवं एसपी से भी दूरभाष के माध्यम से बात कर फेरबदल करवाने की मांग की थी। इधर शरीरिक जांच की तिथि स्थागित किए जाने पर युवाओं ने विधायक के साथ प्रशासन के प्रति भी अभार जताया है।