विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में रक्तदान शिविर का आयोजन

Ek Sandesh Live Health

Eksandeshlive Desk

मेसरा/रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवरी के अंतर्गत स्थित विकास ग्रुप ऑफ इंस्टियूशन्स नेवरी विकास में बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर राधा चरण सिंह ने रक्तदान करते छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्जन करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है,सभी लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। कहा इससे सेहत भी हमेशा ठीक-ठाक रहती है। वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर एसके तिवारी ने कहा रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही है। रक्त दान करने से न केवल हम किसी व्यक्ति की मदद करते हैं बल्कि हमारे शरीर को भी इससे काफी फायदा पहुँचता है। इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है,रक्तदान करने से कोई बीमारी हावी नहीं होता है।इसके अलावा शरीर में किसी तरह की कभी कमजोरी महसूश नही होती है।इस दौरान संस्थान के लगभग 32 छात्र-छात्राओ ने बेहद उमंग और उत्साह के साथ अपना रक्तदान किया।जिसमें सैनफोर्ड अस्पताल के अनुभवी लैब टेक्नीशियनों द्वारा ब्लड डोनरो से ब्लड इकट्ठा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष रामलखन मेहता,प्रिसिंपल डॉक्टर एपी सिंह,डा० शिव प्रसाद सिंह,वरिष्ठ सदस्य सतेन्द्र सिंह,इरशाद अंसारी,कोमल कुमारी,अनुराधा कुमारी,अनूपा खलखो,पूनम कुल्लू, सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।