विश्व हाईपरटेंशन दिवस के अवसर पर एक हजार लोगो को निःशुल्क शुगर जांच किया गया

360° Crime Ek Sandesh Live Health

Eksandesh Desk

राँची: एफएफपीएआई (फेडरेशन ऑफ फैमिली फिजिशियनस ऑफ इण्डिया) की राँची इकाई एफपीए (फैमिली फिजिशियनस ऑफ इण्डिया) के तत्वावधान में विश्व हाईपरटेंशन दिवस के अवसर पर लगभग एक हजार व्यक्तियों का निःशुल्क रक्तचाप मापा गया । साथ ही निःशुल्क रक्त शर्करा का भी माप किया गया । इस जाँच में अधिकांश का रक्तचाप सामान्य था परन्तु लगभग 10% का रक्तचाप सामान्य से अधिक पाया गया । ज्ञात हो कि सामान्य रक्तचाप1120/80 होता है । लगभग 2 % व्यक्तियों का रक्तचाप माप अत्यधिक, अर्थात् 180/100 मीमीएचजी से अधिक पाया गया । उस ही प्रकार रक्त शर्करा भी लगभग 10 % व्यक्तियों का सामान्य से अधिक पाया गया एवं लगभग 5 % व्यक्तियों का 300मीग्रा/डेली से अधिक मिला । सभी को स्वस्थ्य जीवनशैली, नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही नियमित ओषधि के सेवन की आवश्यकतानुसार लेने से उलझनें जैसे कि हृदयाघात, पक्षाघात, रेटिनोपैथी, नेचरोपैथी से बचाव होगा ।

इस निःशुल्क शिविर में कौशिक, सुनील, राहुल, अतुल, मनवेन्द्र; मेडले के चन्दन, शिवनन्दन, हसन,ऐमन के तनवीर; आरीन के समरजीत, सुनील, सुजीत, मोहित ,रणजीत,प्रतीक, अनीश; राहुल, अविनाश उपस्थित थे।